About Me

My photo
BHASHIKI ISSN: 2454-4388 (Print): Quarterly International Refereed Research Journal of Language, Applied Linguistics, Education, Media, Translation and Literary Analysis भाषा, अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान, शिक्षा, मीडिया तथा साहित्य-विश्लेषण की संदर्भ-रिसर्च तिमाही अंतर्राष्ट्रीय संवाहिका

Friday 20 January 2017

कितना सुखद है अपने ही छात्र-सहयोगियों के साथ किसी कृति की सृजना !

कितना सुखद है अपने ही छात्र-सहयोगियों के साथ किसी कृति की सृजना ! 
श्री सुनील कुमावत जी के साथ नव प्रकाशित कृति ... 

यह नव प्रकाशित पुस्तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) / सभी महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए राज्य लोक सेवा आयोगों की स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (स्लेट) / हिंदी साहित्य और हिंदी व्याकरण आधारित स्कूल लेक्चररशिप/ टी जी टी / पी आर टी स्कूल अध्यापकों / सी टेट इत्यादि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं / जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूराज), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) सहित सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की एम.ए. / एम.फ़िल./ पीएच-डी प्रवेश परीक्षाओं इत्यादि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण कृति साबित होगी ... इन्हीं आशाओं और अपेक्षाओं सहित ... प्रोफ़ेसर राम लखन मीना

No comments:

Post a Comment